सुमावली के पेड़ा पूरे सुमावली में प्रसिद्ध है आसपास के सभी गांवों के लोग सुमावली के पेड़ा खरीदने आतें है। इसको देखते हुए एक प्रयास मतदाता जागरूकता संदेश देने का किया है। जिसमें आने वाले त्योहारों या अन्य उत्सवों पर घर-घर ये मिठाई क्रय की जाती है। इन मिठाईयों के डिब्बों के ऊपर ही मतदाता जागरूकता के पैम्पलेट लगाए गए। इसके अलावा बागचीनी, सुमावली, छेरा, उरहेदी, जौरा के मिठाई की दुकान वालों से अपील जिला प्रशासन ने की है कि मतदान के ये पैंपलेट मिठाई के डिब्बों के ऊपर लगाकर मिठाई बेचें। साथ ही बागचीनी, सुमावली और जौरा की चारों गैस एजेंसी से संपर्क करके प्रत्येक सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता पैंपलेट लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एटीएम, अस्पताल, सब्जी मण्डी, गैस एजेंसी, बैंक आदि में जाकर यह पम्पलेट लगाए गए। जिससे मतदाता जागरूक हों और अपने वोट की ताकत समझें और वोट अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें