3 नवम्बर को मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन 2020 के तहत मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए दिव्यांग मित्रों की तैनाती की जायें। साथ ही मतदान केन्द्रों के बाहर झूला घर भी तैयार कराया जाये, ताकि महिला मतदाताओं के साथ आने वाले छोटे बच्चों की वहां देखरेख की जा सके। इस कार्य के लिए गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को तैनात किया जा सकता है। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने दिए है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति निर्बाध सुनिश्चित हो, इसके लिए विद्युत कम्पनी के उपयंत्री तैनात किए जाये, यदि विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है तो उस स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी लाईट व सौलर लाइट जैसी वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि चुनाव ड्यूटी में तैनात वहां अधिकारी, कर्मचारियों को चुनाव कर्त्तव्य प्रमाण पत्र वितरित किए जायें, ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे वाहनों का निरीक्षण किया जाये। वाहनों पर से नेमप्लेट, हूटर व सायरन हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री वितरण वाले दिन मतदान दलों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्राप्त सामग्री का भी वितरण किया जायेगा। इसके लिए अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए जायें, ताकि सामग्री का वितरण सही ढंग से हो सके। उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन लाने ले जाने वाले वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि मोबाइल नेटवर्क विहिन क्षेत्र ‘‘शेडो एरिया‘‘ में वायरलेस सिस्टम के माध्यम से संचार व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें