मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर को होने वाले मतदान की व्यापक तैयारियां जारी है। इस सिलसिले में बुधवार को विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों और प्रत्याशियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का द्वितीय रेंडमाईजेशन न्यू कलेक्ट्रेट मुरैना में किया गया। यह कार्यवाही भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अहमद नदीम, श्री अनिमेष पाराशर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा की विशेष उपस्थिति में की गई।
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने रेंडमाईजेशन के नियमों और आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। सूचना विज्ञान अधिकारी सुश्री अभिलाषा जैन ने रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया समझाई। जिसमें उन्होने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बीयू सीयू 140 प्रतिशत और वीवीपैट 150 प्रतिशत के मान से रेंडमाइजेशन किया गया है, जिसमें रेंडमाईजेशन के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के मतदान केन्द्र 370 के लिये बीयू 518, सीयू 518 और व्हीव्हीपैट 555, 05 सुमावली के मतदान केन्द्र 348 के लिये बीयू 488, सीयू 488 और व्हीव्हीपैट 522, 06 मुरैना के मतदान केन्द्र 376 के लिये बीयू 527, सीयू 527 और व्हीव्हीपैट 564, 07 दिमनी के मतदान केन्द्र 315 के लिये बीयू 441, सीयू 441 और व्हीव्हीपैट 478 और विधानसभा क्षेत्र 08 अंबाह के मतदान केन्द्र 317 के लिये बीयू 444, सीयू 444 और व्हीव्हीपैट 478 के हिसाब से बैलेट यूनिट, कंट्रॉल यूनिट और व्हीव्हीपैट का विधानसभा वार आवंटन किया गया।
बीयू, सीयू मतदान केन्द्र के अलावा 40 प्रतिशत और व्हीव्हीपैट मतदान केन्द्र के अलावा 50 प्रतिशत, रिर्जव सहित इनमें शामिल है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, समस्त आरओ, ईव्हीएम गोडाउन के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री एसके वर्मा सहित समस्त अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि तथा एजेन्ट उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें