बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

मुरैना में 7 स्थान कंटेनमेंट जोन से मुक्त

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल के पत्र पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र मुरैना के 7 वार्डो में वर्तमान में कोई भी कोविड-19 का प्रकरण नहीं होने फलस्वरूप इन 7 वार्डो के स्थानों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। इन क्षेत्रों में 16 अक्टूबर 2020 से निषेधाज्ञा प्रभाव शून्य की गई है।   

    इन 7 वार्डो में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2 बड़ोखर, वार्ड क्रमांक 29 राधाकृष्ण स्कूल वाली गली तुस्सीपुरा, वार्ड क्रमांक 16 जीवाजीगंज, वार्ड क्रमांक 36 पीपरीपुरा उदयपुरा, वार्ड क्रमांक 36 शिवशक्ति बिहार संजय कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 5 जौरी और वार्ड क्रमांक 40 वनखण्डी रोड़ गोपालपुरा है

कोई टिप्पणी नहीं :