रविवार, 18 अक्टूबर 2020

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 71 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये, जांच के दौरान 5 विधानसभा क्षेत्रों में 9 नामांकन पत्र निरस्त नाम वापसी 19 अक्टूबर को होगी

 जांच के दौरान 5 विधानसभा क्षेत्रों में 9 नामांकन पत्र निरस्त नाम वापसी 19 अक्टूबर को होगी

 

 मुरैना | 17-अक्तूबर-2020

    विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिए प्रस्तुत नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 9 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र कतिपय त्रुटियों के कारण निरस्त हुये हैं। अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता से 19 अक्टूबर 2020 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 71 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है। 
    विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा में कुल 16 नाम निर्देशन पत्र सही पाये है, जिनमें श्री पंकज उपाध्याय ने इण्डियन नेशनल कॉग्रेंस से, श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने भारतीय जनता पार्टी से, श्री सोनेराम ने बहुजन समाज पार्टी से, श्री अर्जुन सिंह ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी से, श्री धीर सिंह ने आदर्श न्याय रक्षक पार्टी से, श्री मनोज ने आजाद समाजपार्टी से, श्री अवदेश शर्मा, श्री धनीराम, श्री धर्मेेन्द्र, श्री मुनब्बर खांन, श्री मुंशी, रजनी, श्री राजवीर सिंह धाकड़, श्री रामेश्वर शाक्य, श्री विनय सिंह राणावत और श्री संजय ने निर्दलीय नाम निर्देशन पत्र जमा किये थे। इनके नाम निर्देशन पत्र सही पाये है। 
    विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली में कुल 9 नाम निर्देशन पत्र सही पाये है, जिनमें श्री अजब सिंह पुत्र श्री भगवान सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेंस, श्री ऐदल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, श्री राहुल ने बहुजन समाज पार्टी, श्री शत्रुघन ने सपाक्स, श्री सुनील ने समाजवादी पार्टी, श्री चरन सिंह कुशवाह, ममता, श्री रणजीत सिंह और श्री सतेन्द्र सिंह ने निर्दलीय नाम निर्देशन पत्र जमा किये थे। इनके निर्देशन पत्र सही पाये गये है।
    विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना में कुल 17 नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है, जिनमें श्री रघुराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, श्री राकेश मावई ने इण्डियन नेशनल कॉग्रेंस, श्री रामप्रकाश राजौरिया ने बहुजन समाजपार्टी, श्री ओमप्रकाश ने राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, श्री धर्मेन्द्र सिकरवार ने सपाक्स पार्टी, श्री राजेश ने जन अधिकार पार्टी, श्री सोभाराम कुशवाह ने राष्ट्रीय समानता दल, श्री हुकुमचंद ने समाजवादी पार्टी, श्री कुलदीप, श्री गौरव, श्री धर्मेन्द्र, श्री मनीष शर्मा, श्री मनोज, श्री यूसिफ, श्री राजीव शर्मा, श्री रामसुंदर श्रीवास और श्री शंशाक डण्डोतिया ने निर्दलीय नाम निर्देशन पत्र जमा किये थे। इनके नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है। 
    विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी में कुल 13 नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है, जिनमें श्री गिर्राज पुत्र केशव ने भारतीय जनता पार्टी, श्री रवीन्द्र सिंह इण्डियन नेशनल कॉग्रेंस, श्री राजेन्द्र सिंह ने बहुजन समाजपार्टी, श्री अनार सिंह ने समाजवादी पार्टी, श्री गिर्राज प्रसाद पुत्र फूलसिंह ने, जन अधिकार पार्टी, श्री जयन्त सिंह ने लोक तांत्रिक समाजवादी पार्टी, श्री महेन्द्र सिंह तोमर ने ऑल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लॉक, श्री किशोरी लाल, श्री धीरेन्द्र कुमार, श्री रवीन्द्र पुत्र लक्ष्मण सिंह, श्री राजश्री, सरिता और श्री सौरभ शर्मा ने निर्दलीय नाम निर्देशन पत्र जमा किये थे। इनके नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है। 
    विधानसभा क्षेत्र 08 अम्बाह (अजा) में कुल 16 नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है, जिनमें श्री कमलेश पुत्र चंदन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, श्री भानूप्रताप सिंह ने बहुजन समाजपार्टी, श्री सत्यप्रकाश ने इण्डियन नेशनल कॉग्रेंस, श्री पातीराम शाक्य ने राष्ट्रीय वंचित पार्टी, श्री प्रमोद कुमार ने जन अधिकार पार्टी, श्री वीरबल ने सपाक्स पार्टी, श्री बंशी लाल ने समाजवादी पार्टी, श्री राकेश नागर ने समता समाधान पार्टी, श्री अभिनव, श्री अमर, श्री बाचाराम कौशल, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मातादीन, श्री राहुल कुमार, श्री विनोद कुमार और श्री सतीश कुमार ने निर्दलीय नाम निर्देशन पत्र जमा किये थे। इनके नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है।
इनके हुये नाम निर्देशन पत्र निरस्त
    विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा से श्री रवी उपाध्याय, श्री राकेश, श्री अशोक और श्री अजब सिंह के नामांकन पत्र कतिपय त्रुटियों के कारण निरस्त किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली से श्री महेश और कुलदीप के नामांकन पत्र कतिपय त्रुटियों के कारण निरस्त किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना में श्री सियाराम, 07 दिमनी में श्री भूपेन्द्र सिंह, 08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र में श्रीमती बिभा छारी के नामांकन पत्र कतिपय त्रुटियों के कारण निरस्त किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं :