मुरैना | 18-अक्तूबर-2020
विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 1726
मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों पर 3 नवम्बर को होने वाले
मतदान के लिये मतदान दल एक दिवस पूर्व केन्द्र पर पहुंचेंगे, वहां मतदान
दल मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। मतदान दलों को रात्रि का
भोजन, सुबह का नाश्ता और खाना जिले के नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद
सीईओ उपलब्ध करायेंगे। मतदान दलों को रात्रि में रूकने के लिये मौसम को
देखते हुये आवश्यक गर्म कपड़े (कंबल-गद्दे) भी उपलब्ध करायेंगे। मतदान दलों
को अपने मतदान केन्द्र पर रूकना है। संबंधित अधिकारी अपने-अपने विधानसभा
क्षेत्र के मतदान दलों की पहुंचने की रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। यह निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने गत दिवस बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने
कहा कि मतदान दल मतदान केन्द्र पर रात्रि को रूकते समय ईव्हीएम को बल्व के
नीचे न रखें। इस प्रकार की सावधानियां बरतें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें