बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षकों की उपस्थिति में अभ्यर्थियों की बैठक, आदर्श आचार संहिता का पालन अभ्यर्थी अवश्य करें, चुनाव संपन्न कराने में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाही - कलेक्टर

(फोटो प्राप्त नहीं )  विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 67 अभ्यर्थी आदर्श आचार संहिता का पालन करें। आदर्श आचार संहिता में किसी भी प्रकार की घटना या ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण तथा पारदर्शी संपन्न कराने में बाधा उत्पन्न हो। ऐसा कहीं होते हुये पाया गया तो चुनाव नियमों के तहत सख्त कार्रवाही होगी। यह बात अंबाह, दिमनी, मुरैना के सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम ने न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुये कही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि विधानसभा उपनिर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने में सभी अभ्यर्थी सहभागी बनें।  

    सुमावली, जौरा के सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि पूरी तरह आदर्श आचार संहिता का पालन हो। कमजोर व्यक्ति भी बिना रूकावट के निर्भीक होकर मतदान कर सकें। लोकतंत्र के पर्व को सहभागिता के साथ मनायें।
    पुलिस प्रेक्षक श्री अनूप बिरथर ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये फोर्स की कमी नहीं है। अभी पांच कंपनी मुरैना आ चुकी है। जिन्हें वल्नरेवल क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में शराब या अन्य सामग्री वितरण होने की शिकायत मिलती है तो उसकी सूचना हमारे दूरभाष नंबर पर दें। किसी वोटर को कोई डरा या धमका रहा हो तो उसकी सूचना भी हमें दूरभाष पर दे सकते है। इसके अलावा सामान्य, पुलिस प्रेक्षक सायं 4 से 5 बजे तक सर्किट हाउस मुरैना पर उपलब्ध रहेंगे। कोई सीधे भी संपर्क कर सकते है।
    दिमनी, अंबाह के व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी 10 हजार से अधिक नगद भुगतान नहीं करेगा। जो भी भुगतान करेगा उसे चैक या अन्य बैंकिंग द्वारा खुलवाये गये अकाउंट से भुगतान करेगा। इसके लिये दिमनी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को 23, 27, 31 अक्टूबर को बिल व्हाउचर, लेखा-जोखा, रजिस्टर आदि का अवलोकन कराना होगा। इसी प्रकार अंबाह के लिये 22, 28 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को अभ्यर्थियों को व्यय की जानकारी प्रतिनिधि या स्वयं उपस्थित होकर अवलोकन करानी होगी। इसके अलावा जौरा, सुमावली और मुरैना के व्यय प्रेक्षक व्यय की जानकारी देने के लिये उपस्थित होकर अलग से अभ्यर्थियों को बतायेंगे।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सभी को करना है। चुनाव गतिविधियों में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी। चुनाव के दौरान छोटी सी छोटी घटना सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल होती है। यह न सोचा कि हमें कोई जानकारी न मिलेगी। पांचो विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री वितरण न हो। मतदाता को मत देने से कोई रोकता है तो उसके खिलाफ चुनाव नियमों के तहत कार्रवाही होगी। उन्होंने कहा कि पांचों विधानसभा क्षेत्र में 1448 मतदान केन्द्र थे, किन्तु कोविड-19 के कारण मतदाताओं की संख्या एक हजार होने पर 278 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। यह मतदान केन्द्र मूल मतदान केन्द्र केस समीप ही होंगे। इस प्रकार कुल 1726 मतदान केन्द्र है।  
    जिनमें जौरा विधानसभा क्षेत्र में 370, सुमावली मे 348, मुरैना में 376, दिमनी में 315 और अंबाह में 317 मतदान केन्द्र है। उन्होंने कहा कि पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिये 11 लाख 77 हजार 308 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 6 लाख 41 हजार 994 पुरूष, 5 लाख 35 हजार 268 महिला तथा 46 अन्य मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिले में ईटीपीवीएस के तहत पोस्टल बैलेट 8 हजार 633 है। जिनमें 8 हजार 511 पुरूष एवं 122 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि 80 से अधिक आयु वाले मतदाता है। जिसमें जौरा में 1 हजार 786, सुमावली में 1 हजार 366, मुरैना में 2 हजार 204, दिमनी में 1 हजार 789 और अंबाह में 1 हजार 814 मतदाता है। जो अपने घर से आयोग द्वारा निर्धारित तिथि से वोट करेंगे। इसके लिये जिले में टीम गठित कर दी गई है। यह टीमें पूर्ण तैयारी के साथ मतदाता के घर पहंुचेगी और मतदान करायेगी। अभ्यर्थी अगर चाहें तो मतदान केन्द्र वार बनाये गये पोलिंग एजेन्ट के लिये संबंधित आरओ से अनुमति जारी कराकर उस दौरान पोलिंग एजेन्ट उपस्थित रह सकते है।  
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक जौरा, सुमावली के श्री अनिमेष कुमार पाराशर का मोबाइल नम्बर 6261874538 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी श्री पुष्कल प्रताप है। इनका मोबाइल नम्बर 9981044395 है। मुरैना, दिमनी, अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम है, इनका मोबाइल नंबर 7987610577 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री जीके श्रीवास्तव होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9993933514 है। यह दोनों प्रेक्षक सर्किट हाउस में रूके हुये है। इनसे मिलने के लिये सायं 4 से 5 बजे तक मिल सकते है।    
    दिमनी एवं अंबाह के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव है, इनका मोबाइल नम्बर 8770257205 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव है। इनका मोबाइल नम्बर 7000826450 है।
     जौरा, सुमावली और मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार है, इनका मोबाइल नम्बर 8770230926 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर नगर निगम मुरैना के श्री रहीम चौहान है। इनका मोबाइल नम्बर 7987599423 है। इनका अलावा पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिये पुलिस प्रेक्षक श्री अनूप बिरथर है, इनका मोबाइल नम्बर 8770624914 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर उप निरीक्षक पुलिस श्री जोगेन्द्र यादव है। इनका मोबाइल नम्बर 8719003833 है। पुलिस प्रेक्षक भी सायं 4 से 5 बजे सर्किट हाउस मुरैना पर ही मिल सकेंगे।  
    इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर तथा पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 67 अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं :