मेटाडोर पलटी पांच यात्री घायल
मुरैना.4 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) .बागचीनी थाना अंर्तगत बिगत दिवस एक मेटाडोर के पलट जाने की दुर्घटना में पांच यात्री घायल हो गये । पुलिस ने मेडीकल जांच बाद लापरवाह चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिय गया है।
पुलिस सूत्रों से दुर्घटना के सम्वन्ध में मिली जानकारी के अनुसार एम एस रोड पर ग्राम खेरा के सामने मेटाडोर क्रमांक एम पी06..4171 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर गाडी को पलट दिया जिससे उसमें सवार बिंदू शाह बच्चू बिनोद बहीद तथा आत्माराम निवासी खेरा घायल हो गये पुलिस ने चालक के बिरूद्ध धारा 279,337,338 का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें