गुरुवार, 9 जुलाई 2009

पांच शराब तस्कर दो सट्टा कारोबारी दवोचे- देशी विदेशी मदिरा जप्त, आरोपीओं में महिला सटोरिया भी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पांच शराब तस्कर दो सट्टा कारोबारी दवोचे- देशी विदेशी मदिरा जप्त, आरोपीओं में महिला सटोरिया भी

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पुलिस द्वारा बीते रोज शराब तस्कर व सटटा कारोबारियों की गई धरपकड़ के दौरान पांच शराब तस्कर तथा दो सटटा  कारोबारियों को गिरफतार किया गया है गिरफतार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है जो सटटे के कारोबार में संलग्न पाई  गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी विदेशी मदिरा तथा नगदी एवं सटटे पर्ची वरामद कर आबाकारी एवं सटटा एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना सिविल लाईन ने ग्राम खनेता के हार से जरिये मुखविर की सूचना पर दविस देकर शराब तस्कर साहब सिंह गुर्जर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब कीमत 8 हजार रूपये की वरामद की गई। आरोपी ग्राम  खुलावली थाना देवगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

शहर कोलवाली पुलिस ने भी शहर से चार शराब तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफतार कर उनके कब्जे से देशी विदेशी शराब के अद्दी पौआ वरामद कर आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में जिन चार लोगो को गिरफतार किया है उनमें रामविलास राठौर, राठौर कालोनी विजयपाल यादव शिकारपुर, सिंकन्दर गुर्जर शिवलाल का पुरा, हरवीर गुर्जर शिवलाल का पुरा आदि शामिल है। पुलिस उक्त आरोपियों के कब्जे से देशी विदेशी शराब के 84 क्वाटर वरामद किये।

शहर कोतवाली पुलिस ने सटटे का गैर कानूनी कारोबार करने के आरोप में कब्रस्तान रोड निवासी शकीला उर्फ गुल्लो तथा सुभाष नगर निवासी पप्पू उर्फ प्रमोद तोमर को गिरफतार कर उनके कब्जे से नगदी व सटटे की पर्जी व पेंनशल बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :