जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण का आठ को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
मुरैना 6 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) .म.प्र. युवा कांग्रेस के निर्देशन पर जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण के नेतृत्व में 8 जुलाई 2009 को सुबह जिला क लेक्ट्रट पर विशाल धरना देकर जिला कलेक्टर को व्याप्त किसानों एवं जनमानस की समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में म.प्र. युवक कांग्रेस के महामंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी श्री दीपक जैन एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। यह बात संगठन के जिलाध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया ने राजश्री होटल में एक प्रेस वार्ता में बताई। बताया कि भाजपा की सत्तासीन सरकार ने 7 महीने के कार्यकाल में किसानों और जनता के साथ जो वायदे कीये थे वह आज वायदा खिलाफी सावित हुये है। मुरैना जिले के 500 से अधिक गांव में बिजली आपूर्ति पूर्ण तह ठप्प हो चुकी है। और कहा कि भाजपा की सत्तासीन सरकार के कार्यकाल में किसानों और जनता के साथ जो वायदे किये थे। वे आज वादा खिलाफी सावित हुये है। सम्पूर्ण मुरैना जिला गंभीर बिजली कटौती के संकट से गुजर रहा है। दूसरी और किसानों को नकली खाद बीज की आपूर्ति की जा रही है। प्रशासन की लगातार की अन देखी है। वहीं दूध, घी, खोया में भारी मिलावट की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पीने के लिये हाहाकार मचा हुआ है। किसानों की वेहड़ की जमीनें निजी कम्पनीयों को दिये जाने से किसान के पशुपालन एवं सार्वजनिक जीवन पर संकट छा गया है। ऐसी स्थिती मुरैना जिले में पशुपालन एवं सार्वजनिक जीवन पर संकट छा गया है। ऐसी स्थिती मुरैना जिले में निर्मित होने के बाद प्रशासन कुम्भकरण की नीद सो रहा है। एसे जगाने के लिये जिला ग्रामीण युवक कांग्रेस 8 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपेगी। ज्ञापन सौपने में सभी कांग्रेस वरिष्ठ नेतागण युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस सेवादल, एन.एस.यू.आई. के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें