शुक्रवार, 10 जुलाई 2009

सडक हादसों में दो मरे, जांच बाद मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सडक हादसों में दो मरे, जांच बाद मामला कायम

मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) .अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग जांच के बाद लापरवाह वाहन चालकों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है । आरोपी वाहन चालकों में एक चालक की दुर्घटना में र्माैत हो गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिठोरा कला थाना अंर्तगत ग्राम पडावली के पास 16 जून को टे्रक्टर पलटने की दुर्घटना में चालक बंटी गुर्जर नाऊपुरा की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग जांच में म्तक चालक को दुर्घटना के लिये जिम्मेदार मानते हुए उसके बिरूद्ध धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार बुधारा के पास टाटा सूमों गाडी की चपेट में आने से कमलकिशोर  पुत्र रामप्रकाश शर्मा रानपुर की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग क्रमांक 1409 की जांच के बाद वाहन क्रमांक  आर जे  सी ए 102 के चालक पंचम के खिलाफ धारा 304 ए का मामला कायम कर लिया है घटना जनवरी माह की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :