ग्वालियर के युवकों ने घर में घुसकर की मारपीट
मुरैना.4 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) ग्वालियर के युवकों ने अस्पताल के पीछे क्वाटरों में रहने वाले बिनोद पुत्र नागेन्द्र की घर में घुसकर गत दिवस मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी गई हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है।
शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादी बिनोद की फरियाद पर नयाबाजार ग्वालियर कम्पू निवासी हमलावर संदीप बिल्ल धीरज पंकज निवासी ग्वालियर के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें