एशियन पब्लिक स्कूल की छात्रा कु मानसी का नवोदय में चयन
मुरैना 6 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) कैलारस। नवोदय विद्यालय वर्ष 2009 की प्रवेश परीक्षा में एशियन पब्लिक स्कूल कैलारस की छात्रा कु.मानसी अग्रवाल पुत्री महेन्द्र गुप्ता ने चयनित होकर विद्यालय को गौरान्वित किया है।
कु.मानसी अग्रवाल के नवोदय में चयन पर विद्यालय परिवार व स्नेहीजनों ने छात्रा के उज्जवल
भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि इसी विद्यालय से गत वर्ष कु. पारूल गुप्ता का नवोदय
में चयन हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें