घर में घुसकर युवती को छेडा
मुरैना 6 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) स्थानीय गोपालपुरा में एक युवती के साथ घर में घुस कर आरोपी ने बुरी नियत से छेडखानी की गई शहर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे बिबेचना की जारही है।
पुलिस के अनुसार गोपालपुरा में रहने वाली रेशमा पत्नी जाकिर अली को घर पर अकेला पाकर आरोपी धमेंन्द्र जाटव घर घुस आया और रेशमा के साथ बुरी नियत से छेडखानी की गई पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी के बिरूद्ध धारा 354,356 का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें