जोरदार ऑंधी के साथ जम कर गिरा पानी , तरबतर हुयी चम्बल
मुरैना 1 जुलाई 09, कल शाम से उमड़ घुमड़ रहे बादलों ने अंतत: राहत की वारिश चम्बल की धरती पर कर ही दी । रात करीब 11 बजे से तेज ऑधी प्रारंभ हुयी और तकरीबन आधा घण्टे बाद जोरदार और लम्बी वारिश हुयी जो कि देर रात तक जारी रही । ऑंधी वारिश के दरम्यान आधे शहर की बिजली बन्द और आधे की चालू रही । गांधी कालोनी की बिजली पहले से ही बन्द चल रही थी , इसलिये वहॉं पहले से ही बिजली न होने से बिजली गयी ही नहीं । बीच बीच में अंधेरे में कई बार गोलीयां चलने की आवाजें आतीं रहीं , संभवत: शादी विवाहों में कल जम कर गोलीयां चलाई गयीं । चम्बल में हिन्दू परिवारों में मान्यता है कि विवाह के वक्त ऑंधी वारिश आ जाने पर गोलीयां चलाने से आसमानी उत्पात टल जाते हैं । मगर वारिश फिर भी जारी रही हालांकि ऑधी बन्द हो गयी थी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें