गुरुवार, 9 जुलाई 2009

आग से जली अंगूरी ने दौराने इलाज दम तौडा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आग से जली अंगूरी ने दौराने इलाज दम तौडा

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम दौनारी में आग से जलकर गंभीर रूप से घायल एक युवती ने दौराने इलाज जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दत तौड दिया। पुलिस ने युवती की मौत को संदिग्ध मानते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम दौनारी निवासी अंगूरी पत्नी राजवीर गुर्जर 45 वर्ष 7 जुलाई09 को घर पर आग से बुरी तरह झुलस गई थी। परिजनों ने इलाज हेतु जयारोग्य अस्पताल में ग्वालियर में भर्ती कराया गया जहां पर युवती की गत दिवस मौत हो गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं :