गुरुवार, 9 जुलाई 2009

मुरैना सहित चार जिलों के पॉलीटेक्निक में आवेदन 25 जुलाई तक जमा होंगे

मुरैना सहित चार जिलों के पॉलीटेक्निक में आवेदन 25 जुलाई तक जमा होंगे

Bhopal:Wednesday, July 8, 2009

मध्यप्रदेश के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मुरैना एवं महिला पॉलीटेक्निक सीहोर में संचालित किये जा रहे बाबा साहब अम्बेडकर योजना के तहत विभिन्न पाठयक्रमों में इस वर्ष के दौरान रिक्त रह गई सीटों के लिए प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला एवं झाबुआ में संचालित किये जा रहे एकलव्य योजनांतर्गत संचालित विभिन्न पाठयक्रमों में रिक्त सीटो पर प्रवेश के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करने एवं भरे हुए आवेदन फार्म जमा करने की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ाई गई है। रिक्त यह गई सीटों की जानकारी संबंधित संस्थाओं से प्राप्त करने को कहा गया है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :