पहाडगढ में स्कूल चलें अभियान की मोनीटरिंग की गई
मुरैना 6 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) पहाडगढ। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलाये जा रहे स्कूल चलें अभियान के तहत जनपद शिक्षा केन्द्र पहाडगढ के स्रोत समन्वयक बी.एस.यादव ने पहाडगढ ब्लॉक के समस्त जनशिक्षा केन्द्रों के विद्यालयों की सतत् मोनीटरिंग की जाकर स्कूल चलें अभियान के तहत प्रवेश उत्सव मनाकर बच्चों को शालाओं में प्रवेश दिलाया गया। इस अवसर पर बच्चों को पुस्तक वितरण भी की गईं एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया स्कूल चलें अभियान के तहत जगह-जगह दीवाल लेखन कराया गया एवं सर्वे की गई।
बी.आर.सी.सी. बी.एस.यादव ने पहाडगढ ब्लॉक के जनशिक्षा केन्द्र बर्रेण्ड, परसौटा,चिन्नौनी चम्बल, तिलावली, चिन्नौनी करैरा, खिडोरा, खिटोरी, खरिका, पहाडगढ, इत्यादि के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों का निरीक्षण किया, यादव ने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन नियमित रूप से बने एवं शिक्षकों की उपस्थिति नियमित हो इसके लिये आवश्यक निर्देश जारी किये एवं लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों एवं स्व.सहायता समूहों को भी सुधारात्मक निर्देश जारी किये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें