मंगलवार, 7 जुलाई 2009

मैक्स व ट्रेक्टर की टक्कर से दो मरे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मैक्स व ट्रेक्टर की टक्कर से दो मरे

मुरैना 6 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में  दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। दुर्घटनायें नगरा एवं माता बसैया थाना क्षेत्र में गत दिबस घटित होने की खवर है।

पुलिस सूत्रों से दुर्घटना के सम्वन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र में भदावली रोड पर मैक्स क्रमांक एमपी07 जीए 1012 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर रघुराज पुत्र लोकमन उम्र 42 बर्ष को टक्कर मार कर गभीर रूप से घायल कर दिया नगरा निवासी उक्त युवक को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया जहा पर उसकी मौत हो  गई। पुलिस ने फरियादी भूरे  तोमर की शिकायत पर चालक के खिलाफ धारा 304ए का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

एक अन्य सडक दुर्घटना माता बसैया थाना क्षेत्र के ग्राम बरीपुरा में उस समय घटी जब ट्रेक्टर चालक ने  लापरवाही से चलाकर नरेश पुत्र देवीसिंह गुर्जर 32 बर्ष  को टक्कर मारदी जिससे नरेश की मौत हो  गई म्तक ग्राम गढी का रहने वाला था। पुलिस ने टे्रक्टर क्रमांक एमपी05 ए-1396 के चालक के बिरूद्ध धारा 279,304 ए का मामला हरमोहनपुरा  निवासी देवेन्द्र गुर्जर की शिकायत पर दर्ज किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :