शुक्रवार, 10 जुलाई 2009

सम्मान राशि हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सम्मान राशि हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) ऐसे माता पिता जिनके सभी पुत्र पुत्रियां सेना में सेवारत है। उनकों म.प्र. शासन द्वारा सम्मान राशि देने का प्रावधान किया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ऐसे माता पिता जिनके सभी पुत्र,पुत्रियां भारतीय सेना में कार्यरत है। उनको म.प्र. शासन द्वारा सम्मान राशि 2500-प्रति वर्ष दी जाती है जिसके लिये आवेदन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुरैना में 15 जुलाई 09 तक जमा किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुरैना से सम्पर्क कर सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :