अम्बाह रोड़ पर बस पलटी, 14 घायल
मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) बुधवार को सुबह अम्बाह रोड़ मार्ग पर गंज-रामपुर मोड के पास एक यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार करीब 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल यहां जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस मुरैना से पोरसा की तरफ जा रही थी। कि सामने एक मोटर साईकिल चालक का बचाव करते हुए बस चालक ने बस को किनारे से किया तभी बस अनियंत्रित हो कर खन्ती में जा गिरी। बस में सवार नारायणी पत्नी अकबर 37, नत्थी पुत्र ग्यादीन परीक्षा, रामलखन पुत्र मित्तराल विजयपुर, अशोक पुत्र जानकी प्रसाद थोगापुरा, ब्रजकिशोर पुत्र रामबक्स राजपूत डोंगरपुरा 35, श्रीकृष्ण पुत्र फोजदार सिंह डोगरपुर 25 वर्ष, रामस्वरूप पुत्र हरिविलास डोंगरपुर 65, अमित पुत्र बंटी यादव जौरा 44, कैदई पत्नी दुगाप्रसाद डोगरपुर 46, मलुआ पत्नी गोपाल सिंह सिंकरवार ताजपुरा 40, मुन्नी देवी पत्नी भागीरथ सिकरवार ताजपुर, गीता पत्नी जगदीश यादव परीक्षा 30, रामसेवक पुत्र पुनीतराम कांसपुरा 28 वर्ष शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें