सोमवार, 6 जुलाई 2009

बस चालक के बिरूद्ध मामला दर्ज (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बस चालक के बिरूद्ध मामला दर्ज

मुरैना.4 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जिले की टेंटरा थाना पुलिस ने रोड पर बस खडी कर यातायात अबरूद्ध करने पर बस चालक  के खिलाफ मामला कायम कर लिया है । घटना टेंटरा बस स्टेंन्ड की है जहां पर आरोपी बस क्रमांक एमपी 33-099 के ने तिराहे पर बस को आम रास्ते में खडा कर दिया जिससे आम रास्ता अबरूद्ध हुआ । पुलिस ने चालक  के बिरूद्ध धारा 283 का मामला चालक के बिरूद्ध दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :