गुरुवार, 9 जुलाई 2009

दलित को दबंगो ने पानी भरने से रोका (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दलित को दबंगो ने पानी भरने से रोका

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बामौर थाना अन्तर्गत ग्राम गंगाराम का पुरा में एक दलित के साथ मारपीट कर उसे सरकारी हेडपम्प से पानी भरने से रोका और जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गंगाराम का पुरा में सरकारी हैडपम्प से रंजीत जाटव जब पानी भरने गया तो वहा पर मौजूद वकीला व जगदीश गुर्जर ने उसकी लात घूसों से मारपीट की और वर्तन फेंक दिये तथा जातीय सूचक गालिया दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त  आरोपियों के विरूद्ध मारपीट व हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :