बुधवार, 8 जुलाई 2009

पुलिस महानिदेशक ने ग्‍वालियर में जनसुनवाई में सुनी 64 फरियादें : जनसुनवाई सामुदायिक पुलिसिंग का महत्वपूर्ण कदम- एस.के.राउत

पुलिस महानिदेशक ने ग्‍वालियर में जनसुनवाई में सुनी 64 फरियादें : जनसुनवाई सामुदायिक पुलिसिंग का महत्वपूर्ण कदम- एस.के.राउत

ग्वालियर 7 जुलाई 09। पुलिस और जनता के बीच संवाद कायम करके ही अपराध पर नियंत्रण पा सकते हैं। उक्त आशय के विचार प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री एस के. राउत ने आज यहाँ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के उपरांत व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई सामुदायिक पुलिसिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नागरिक थाना स्तर से लेकर वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी तक से मुलाकात करते हैं। जिससे पुलिस के प्रति झिझक और भय समाप्त होता है साथ ही प्रकरणों के निराकरण में तेजी आती है और अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण में सहायता मिलती है ।

      आज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री राउत ने 64 फरियादियों की फरियाद सुनी तथा यथासंभव निराकरणार्थ सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को हिदायतें भी दी। जनसुनवाई के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री एस एम. अफजल, पुलिस अधीक्षक श्री ए. साँई मनोहर सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण व संबंधित पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

      उल्लेखनीय है कि आज जनसुनवाई वाला तीसरा मंगलवार था व स्वयं प्रदेश के पुलिस बल के सदर सुनवाई कर रहे थे इसलिये फरियादियों ने भी अपना दर्द उड़ेल कर रख दिया। किसी ने मोबाइल फोन पर धमकी भरा एस एम एस. दिखाया तथा किसी ने अपनी पुत्री को जला देने का मामला सामने रखते हुए उसकी हत्या का सन्देह व्यक्त किया। कुछ अरसा पूर्व तिघरा जलाशय में मिले मृत युवक के परिवार वालों ने भी अपने बच्चे की हत्या किये जाने का सन्देह व्यक्त करते हुए जांच का निवेदन किया। पुलिस महानिदेशक महोदय ने दोनों प्रकरणों में गम्भीर अनुसंधान की हिदायत दी। कृष्णा कालोनी वासी एक महिला ने ढाई माह से लापता अपने पति की तलाश करने तथा उसक विरूध्द गबन का प्रकरण कायम कर परेशान किये जाने की शिकायत की । पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता से कार्यवाही करने की हिदायत दी । 

      जनसुनवाई में दो प्रतिनिधि मण्डलों ने हाल ही में हुए एक एनकाउण्टर पर सवाल उठाते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस महानिदेशक महोदय ने जांच करवाने का आश्वासन दिया। फरियादियों ने मकान/ जमीन के झगड़े, अपराधिक प्रकरणों में लम्बित गिरफ्तारियां, अनुसंधान की कमी, झूठे प्रकरण कायम करने के मामले, गुमशुदा की तलाश सम्बन्धी अनुरोध, दस्यु प्रभावित क्षेत्र में पुलिस चौकी की मांग और गुण्डों द्वारा वसूली तथा सम्पत्ति पर कब्जे आदि की शिकायतें कर निराकरण का आग्रह किया। कुछ मामलों में पुलिस कर्मियों की भी शिकायतें सामने आयी जिन पर त्वरित कार्यवाही के महानिदेशक महोदय ने संबंधितों को निर्देश दिये।

      पुलिस महानिदेशक श्री एस.के. राउत ने कहा कि पुलिस का काम बहुत पेचीदा तथा चुनौतीपूर्ण होता है । समाज में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिये जहां हमारे प्रदेश में  प्रशिक्षित इन्टेलिजन्स फोर्स है वहीं जन-सहयोग भी अपराधों को कम करने के लिये बहुत जरूरी है । उन्होनें कहा कि जनसुनवाई में ऐसी बहुत सी बातें सामने आती हैं, जिनकी तरफ सामान्य कार्य करते हुये ध्यान भी नहीं जाता । उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री की पहल पर प्रारंभ इस जनसुनवाई कार्यक्रम को बहुत उपयोगी निरूपित किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :