गुरुवार, 29 नवंबर 2007

व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन 30 तक मांगे

व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन 30 तक मांगे

मुरैना 27 नवम्बर 2007 // जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक श्री आर.एस. पचौरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक वित्त विकास निगम द्वारा पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु आवेदन-पत्र 30 नवम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं । रोजगार मूलक ट्रेडर्स में एक माह का प्रशिक्षण 20 से 25 व्यक्तियों को दिया जायेगा । जिसमें प्रशिक्षणार्थी की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । प्रशिक्षणार्थी पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए । म.प्र. तथा संबंधित जिले का मूल निवासी हो । प्रशिक्षणार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय शहरी क्षेत्र हेतु 55 हजार रूपये और ग्रामीण क्षेत्र हेतु 40 हजार रूपये होनी चाहिए । प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो । अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुरैना में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है । अधिक जानकारी हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुरैना में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :