गुरुवार, 29 नवंबर 2007

अम्बाह में तीन डेयरियों से दूध के नमूने लिए

अम्बाह में तीन डेयरियों से दूध के नमूने लिए

मुरैना 29 नवम्बर 07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थो में अपमिश्रण और मिलावट की रोकथाम हेतु मुरैना जिले में चलाये जा रहे जांच अभियान के अन्तर्गत आज अम्बाह में तीन डेयरियों से दूध के नमूने लिए गये । एकत्रित नमूनों को जांच हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन की भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है ।

       खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक श्री शिवराज पावक ने आज एस.एल.आर. श्री गुप्ता के साथ अम्बाह क्षेत्र में संचालित दुग्ध डेयरियों की जांच की । उन्होंने पोरसा रोड अम्बाह स्थित पारस डेयरी एम.सी सी तथा गुलावपुरा अम्बाह स्थित श्री दाताराम किरार और श्री गयादीन सकवार द्वारा संचालित डेयरियों से गाय और भैंस के दूध के नमूने लिये । अपमिश्रित एवं सिंथेटिक दूध के व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दूध डेयरियों की जांच और दूध के नमूने लेने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :