सोमवार, 26 नवंबर 2007

उपचार हेतु 39 हजार रूपये की सहायता

उपचार हेतु 39 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 26 नवम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान  मद से चार हितग्राहियों को उपचार हेतु 39 हजार रूपये  की सहायता मंजूर की है ।

       ग्राम खेड़ातोर कैलारस निवासी श्री द्वारिका प्रसाद शर्मा को अपने पुत्र श्री गिरीश कुमार के कैंसर रोग के उपचार हेतु 25 हजार रूपये की स्वीकृति संचालक टाटा स्मारक हास्पीटल मुम्बई को मुगतान हेतु प्रदान की गई है । इसी प्रकार दत्तपुरा मुरैना निवासी श्री प्रेमराज बाजेरिया को पत्नी के उपचार हेतु 6 हजार रूपये और श्रीमती पुष्पा देवी को पुत्र के इलाज हेतु 4 हजार रूपये तथा उत्तमपुरा मुरैना निवासी श्री बलवीर सिंह वित्तल को पत्नी के उपचार हेतु 4 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :