डा. शुक्ला और डा. डण्डोतिया जिला चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य सेवायें देंगे
मुरैना 29 नवम्बर2007- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सेवा निवृत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओ.पी.शुक्ला और डा. एच.एस.डण्डोतिया को उनकी सहमति के आधार पर जिला चिकित्सालय मुरैना में मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवायें देने की अनुमति प्रदान की है । यह व्यवस्था पूरी तरह से अस्थाई होगी तथा किसी भी समय आवश्यकता नही होने पर बिना सूचना दिये समाप्त की जा सकेगी । इस सम्बंध में डा. शुक्ला और डा. डण्डोतिया को कोई स्वत्व की पात्रता नहीं होगी । इस संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें