गुरुवार, 29 नवंबर 2007

मुरैना जिला में सोनो ग्राफी केन्द्रों की जांच

मुरैना जिला में सोनो ग्राफी केन्द्रों की जांच

मुरैना 28 नवम्बर 2007 // प्रसव पूर्ण निदान तकनीकी अधिनियम के अन्तर्गत आज मुरैना जिले में संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों की सघन जांच कराई गई । जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी सोनोग्राफी केन्द्रों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी ।

      कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार सोनो ग्राफी केन्द्रों की जांच हेतु गठित, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी, एसडीएम श्री विजय अग्रवाल और तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के दल ने आज दो-दो सोनोग्राफी  केन्द्रों की जांच कर प्रतिवेदन सौंपा । इसी प्रकार अम्बाह में भी एक केन्द्र की जांच एसडीएम श्री अमरेश श्रीवास्तव द्वारा की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :