सोमवार, 26 नवंबर 2007

खरंजा निर्माण हेतु दो लाख रूपये मंजूर

खरंजा निर्माण हेतु दो लाख रूपये मंजूर

मुरैना 26 नवम्बर 2007 / कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक मुरैना तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसा पर ग्राम खबरोली में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु दो लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृत कार्य सरपंच खबरौली द्वारा पूरा कराया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :