मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का आज अंतिम दिन
मुरैना 28 नवम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार की जा रही है । मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने तथा नाम हटाने की कार्रवाई 29 नवम्बर तक की जा सकती है । सभी मतदान केन्द्रों पर अभिहित अधिकारियों के पास प्रपत्र उपलब्ध है । मतदाता निर्धारित प्रपत्र में 29 नवम्बर तक आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम बढ़वा सकते हैं ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से अपील की है कि जिन लोगों के नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है वे संबंधित मतदान केन्द्र पर जा कर अपना नाम बढ़वाने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं । आवेदन के साथ स्वयं के दो छायाचित्र भी देने होंगे । प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 13 दिसम्बर तक किया जायेगा और इसके आधार पर 29 दिसम्बर तक पूरक सूचियां तैयार की जायेगी । पूरक सूचियों का मुद्रण 5 जनवरी तक कराया जायेगा तथा 10 जनवरी को नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें