जौरा में तीन डेयरियों से दूध के नमूने लिये
मुरैना 30 नवम्बर 07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों में अपमिश्रण और मिलावट की रोकथाम हेतु जांच अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अन्तर्गत आज जौरा में तीन डेयरियों से गाय और भैंस के दूध के नमूने लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल की प्रयोग शाला में जांच हेतु भेजे गये ।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक श्री शिवराज पावक ने आज श्री विशम्भर दयाल गोयल की रामनगर कॉलोनी स्थित उमा डेयरी, श्री रामप्रकाश शर्मा की रामपुरा रोड जौरा स्थित शर्मा डेयरी और श्री नारायण लाल गोयल की स्टेशन रोड पचबीधा स्थित जगदम्बा डेयरी से गाय और भैंस के दूध के नमूने लिये । इस अवसर पर एस.डी.एम. जौरा श्री आर.पी.एस. जादौन, तहसीलदार श्री के.के. गौर साथ थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें