जौरा की अनिल जय टॉकीज का लायसेंस निलम्वित
मुरैना,30 नवम्बर 07- जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी ने अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण जनसुरक्षा के दृष्टिगत जौरा की अनिल जय टॉकीज का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है । टॉकीज संचालक को सात दिवस में अग्नि बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । निर्धारित अवधि में निर्देशों का पालन नहीं होने पर लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी ।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लायसेंस निलम्वन की उक्त कार्रवाई के दृष्टिगत जिला आवकारी अधिकारी श्री प्रमोद झा ने आवकारी अमले के माध्यम से अनिल जय टॉकीज को जन सुरक्षा के दृष्टिगत बंद करा दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें