ऋण वसूली में मुरैना अव्वल
मुरैना 29 नवम्बर07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के सतत मार्ग दर्शन के कारण जिला अन्त्यावसायी कार्यालय द्वारा विभिन्न योजनाओं में दिये गये ऋणों की वसूली में मुरैना जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है ।
जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी डा. ओ.पी. जारौलिया के अनुसार यह जानकारी गत दिवस भोपाल में प्रबंध संचालक श्री एस.आर. मोहंती द्वारा की गई राज्य स्तरीय समीक्षा के दौरान दी गई । बैठक में बताया गया कि जिले को बर्ष 2007-08 में 33 लाख रूपये की वसूली का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसकी तुलना में 20 नवम्बर 2007 तक 35 लाख 42 हजार रूपये की वसूली कर मुरैना जिला प्रदेश में अग्रणी स्थानी पर रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें