आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी
मुरैना 29 नवम्बर 07- एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बाह द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची पर 8 दिसम्बर तक दावे तथा आपत्तियाँ प्राप्त कर निराकरण उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा ।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के अनुसार आंगनवाडी कार्यकर्ता पद पर आंगनवाडी केन्द्र भदौरिया का पुरा में श्रीमती संतोष कुमारी चयनित और श्रीमती बीना प्रतीक्षा सूची में तथा गोसबसई में श्रीमती नीतू शर्मा चयनित और श्रीमती ललिता देवी प्रतीक्षा सूची में रखी गई है । आंगनवाडी केन्द्र भोलाराम का पुरा में श्रीमती रेखा देवी, हुव्वलाल के पुरा में श्रीमती सुनीता देवी और अम्बरीश पुरा में श्रीमती ममता आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर चयनित की गई है ।
आंगनवाडी सहायिका के पद पर आंगनवाडी केन्द्र डवरई में श्रीमती गुड्डी देवी, पाराशर की गढी में श्रीमती गुड्डीबाई तथा विशाल सिंह का पुरा में श्रीमती शांतिबाई उर्फ संतो चयनित हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें