सोमवार, 26 नवंबर 2007

स्कूलों का निरीक्षण: तीन समूहों की 10 प्रतिशत राशि काटी

स्कूलों का निरीक्षण: तीन समूहों की 10 प्रतिशत राशि काटी

दो शिक्षकों का एक दिन का वेतन राजसात

मुरैना 26 नवम्बर 2007 // जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी ने गत दिवस ए.पी.सी. श्री एम.के.यदव के साथ अधा दर्जन स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं पाये जाने पर तीन समूहों की 10 प्रतिशत राशि काटने तथा दो शिक्षकों का एक दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान जी.एस. लखपति का पुरा में 48 में से 10, तोरकापुरा में 50 में से 17 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये । शैक्षणिक स्तर न्यूनतम पाया गया और मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन का वितरण भी नहीं पाया गया । शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया तथा दोनों समूहों से मीनू अनुसार  मध्यान्ह भोजन नहीं देने के कारण 10 प्रतिशत राशि की कटोती की गई । ई.जी.एस. नेतू का पुरा में 56 मे.से 20 विद्यार्थी उपस्थित थे । शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु कारण बताओं सूचना पत्र दिया गया। प्राथमिक विद्यालय सबाईकापुरा में सहायक शिक्षक श्री रघुराज सिंह और कन्या विद्यालय नरहेला में श्री मुकेश माहौर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले । दोनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन राजसात किया गया। प्राथमिक विद्यालय पतारी का पुरा में शैक्षणिक स्तर सुधारने के निर्देश दिए गए और मध्यान्ह भोजन वितरण नहीं होने के कारण स्व सहायता समूह बदलना प्रस्तावित किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :