सोमवार, 27 जुलाई 2009

अंचल की दस आगनवाड़ी केन्द्रो पर धन अभाव, सात माह का मानदेय लम्बित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अंचल की दस आगनवाड़ी केन्द्रो पर धन अभाव, सात माह का मानदेय लम्बित

कुलदीप सिंह द्वारा

मुरैना.26 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पहाड़गढ़.मुरैना. केन्द्र व राज्य सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रो के जरिये वालकों को पोष्टिक आहार एवं उनके शारीरिक विकास हेतु अनेक योजनायें चला रही है। मगर ब्लांक पहाड़गढ़ की 10 आंगनवाड़ी केन्द्र ऐसे भी है जहां पर शासन की योजना की राशि अभी नही पहुचने से कार्यक्रम बंद पडे है। यही नही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सात माह का मानदेय भी लम्बित है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुशार ब्लाक पहाडगढ़ के अन्तर्गत आने वाले आगनवाडी क़ेन्द्र गित्तोली धोधा कन्हार, मर्रा, भानपुर, जडेमा, पहाडगढ़ बेराई, कहारपुरा आदि पर गत दो साल से मंगल दिवसनवीन पोषण आहार मकान भाड़ा आदि की राशि अभी तक विभाग ने उपलब्ध नही कराई है। जिसके चलते यहां के बच्चों को शासन की उक्त योजनाओं से महरूम होना पड रहा है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को वर्ष 07-08 में सात माह का मानदेय नही दिया गया है। परियोजना अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी की कथित लापरवाही और भ्रष्ट्राचार के चलते पहाडगढ अंचल के दूर दराज इलाकों से संचालित उक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर समस्याओं को हल करने की जनहित में प्रशासन से अपेक्षा है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :