मंगलवार, 28 जुलाई 2009

मुरैना में दिन रात की बिजली कटौती जारी

मुरैना 28 जूलाई 09 इन दिनों चंबल में चल रही अघोषित व अचानक भारी बिजली कटोती से चम्बल में हडकंप मचा है ।
कल और परसों जहाँ पूरे दिन और पूरी रात भर बिजली कटी वहीं कल दिन भर बिजली गुल रहने के बाद आज रात 2 बजे से ही धुंआधार बिजली कटौती भी यथावत जारी है और कल सुबह चार घण्टे के अलावा कल दोपहर 11 बजे से ही बिजली काट दी । जिससे नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है । खबर लिखे जाने व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली गोल थी । उल्लेखनीय है कि इन दिनों ग्वालियर चम्बल क्षेत्र भीषण गर्मी और मच्छरों की चपेट में है । गुस्साये लोगों ने कई पावर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर आग लगा कर फूंक दिये . कई जगह पुतले भी फूंके गये । वहीं उपभोक्ताओं ने बिना बिजली मिले भुगतान किये पैसों की वापसी की माँग की है । विस्तृत खबर बिजली आने के बाद ।
-----------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Being used by users in 178 countries
http://mail.ovi.com

कोई टिप्पणी नहीं :