आईएमए ब्राच मुरैना की बैठक आयोजित
मुरेना 28 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) मंगवालर को आईएमए ब्राच मुरैना की बैठक आयोजित की गई जिसमें डा.एम के टेलर चेस्ट फिजिशियन को चिकित्सकीय लापरवाही के कारण बिना किसी ठोस आधार पर पुलिस प्रताड़ना के कारण आत्महत्या किये जाने के संबंध में आई.एम.ए. ब्रांच ग्वालियर द्वारा आन्दोलन के समर्थन में चर्चा की गई थी किन्तु शासन द्वारा आई.एम.ए. ब्रांच ग्वालियर द्वारा की गई सभी मांगें मानते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किये जाने का आश्वासन मिलने के कारण बैठक की आगामी कार्यवाही स्थगित कर दी गई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश जिसमें कि चिकित्सकों के विरूद्ध लापरवाही का प्रकरण तभी पंजीयन किया जा सकेगा जब तक मेडिकल काउंसिलग आंफ इण्डिया अथवा राज्य मेडिकल काउंसिल द्वारा लापरवाही सिद्ध न कर दी जावे। यह भी स्पष्ट निर्देश दिये है कि पुलिस द्वारा लापरवाही सिद्ध न कर दी जावे। यह भी स्पष्ट निर्देश दिये है। कि पुलिस द्वारा बिना अरोप सिद्ध किये प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा भी माननीय सर्वोच्च न्यायालयके आदेशों के पालन हेतु सभी कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्णयों की प्रति उपलब्ध करा दी गई है। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
बैठक के अन्त में सभी चिकित्सकों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली अर्पित की गई। उक्त आशय की जानकारी आई एम ए ब्रांच मुरेना के अध्यक्ष डा. ओ पी शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञिप्त में दी
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें