मंगलवार, 28 जुलाई 2009

लेपा पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर,जिलाधीश से की शिकायत (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

लेपा पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर,जिलाधीश से की शिकायत

मुरेना 28 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अंबाह बिकास खंड की ग्राम पंचायत लेपा में सरपंच व सचिव द्वारा भ्ष्टाचार के नित नये आयाम तय किये जा रहें है जिस के चलते ग्राम के जरूरत मंद लोगों को शासन की बिभिन्न कल्याण कारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उक्त आशय की शिकायत लेपा पंचायत के पूर्व उपसरपंच धर्मसिंह तोमर ने जिलाधीश महोदय से की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्राम सभा की बैठक नहीं बुलाई जाती है और सरपंच तथा सचिव मिलकर सारी योजनाओं को पलीता लगा रहें है। ग्रामबासियों को कल्याणकारिी योजनाओं से महरूम होना पड रहा है गरीबी रेखा के कार्ड हो या ब्द्धा पेंशन बिना सुधिा शुल्क दिये सचिव व सरपंच द्वारा कार्य नही किया जाता है निर्माण कार्य अधूरे पडे है और भुगतान निकाल कर शासन के धन का दुरूउपयोग किया जारहा है। पूर्व उप सरपंच ने जिलाधीश महोदय से इस ओर कार्यवाही की मांग की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :