सोमवार, 27 जुलाई 2009

सीढिओं से गिर कर दलित युवक की मौत (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सीढिओं से गिर कर दलित युवक की मौत

मुरैना.26 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम सभाई पुरा में एक दलित युवक की सीढिओं से गिर कर मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक की मौत के कारणों की जांच शुरू करदी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम सभाईपुरा निवासी रामचरन सखवार उम्र 30 बर्ष बीते रोज घर के झाीने की सीढयोें से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज हेतु परिजनों ने अस्पताल में दाखिल कराया जहा पर युवक ने इलाज के दौरान दमतौड दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :