रविवार, 26 जुलाई 2009

शासकीय जमीन को प्लाट बना कर बिक्रय किया

शासकीय जमीन को प्लाट बना कर बिक्रय किया

मुरैना 25 जुलाई 09 ( दैनिक मध्‍यराज्‍य) स्थानीय मंडी गेट के सामने एक प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले भू.माफिया के बिरूद्ध पुलिस ने चार सौ बीस का मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार हऊसिंग बोर्ड कोलोनी में रहने वाले मूल सिंह सिकरवार ने बर्ष 1986 में मंडी गेट के सामने एक प्लाट बिनोद कुमार यादव व रवी कुमार यादव से दस हजार रूपये में क्रय किया था मगर जब मूल सिंह ने उसका नामांतरण और नजूल से प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया तो पता चला कि उक्त जमीन सरकारी थी और बिनोद रवी यादव ने उसकी फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधडी की है तो पुलिस में शिकायत की गई शहर कोतवाली  पुलिस ने जांच बाद उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :