रविवार, 26 जुलाई 2009

सर्प के काटने से दलित युवक की मौत

सर्प के काटने से दलित युवक की मौत

मुरैना 25 जुलाई 09 ( दैनिक मध्‍यराज्‍य) नूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिचौला का पुरा में गत दिवस एक दलित युवक की जहरीले सांप के काट लेने से मौत हो गई पुलिस के अनुसार महाराजसिंह पुत्र रामस्वरूप जाटव उम्र 28 बर्ष को घरेलू कार्य करते समय किसी जहरीले सांप ने काट लिया जिससे युवक की मौत हो गई नूराबाद पुलिस ने युवक की मौत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू करदी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :