प्रतियोगिता का आयोजन
मुरैना 25 जुलाई 09 ( दैनिक मध्यराज्य) बामोर- गत दिवस श्रीरामकृष्ण आश्रम में एप्को भोपाल के सहयोग से मिलेनियम में सोसायटी फोर रिसर्च एवं डबलपमेन्ट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया है।
इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण आश्रम के साधक रामवोविन्द शिवहरे सतीश शर्मा हरीकृष्ण गोले रामबाबू शिवहरे रीतेश शिवहरे जीतू शिवहरे आदि ने आश्रम के प्रागड में वृक्षारोपण किया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार संस्था द्वारा शा.मा.वि. में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6,7 एवं 8 की छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया विद्यालय की छात्रा अंजली प्रथम तथा कु.शबनम द्वतीय एवं संगीता तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा विजयी छात्राओं को पुस्कृत किया गया। संस्था सचिव मूलचन्द्र जाटव ने सभी अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं से अपने अपने घरो पर पेड लगाने का आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें