मंगलवार, 28 जुलाई 2009

चम्बल में नहाने गये युवक की लाश मिली (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चम्बल में नहाने गये युवक की लाश मिली

मुरेना 28 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सबलगढ़- सबलगढ़ तहसील की रहू का गांव चम्बल घाट पर नहाने गये पूरन पुत्र रामस्वरूप मल्लाह उम्र 25 वर्ष निवासी समाकापुरा की लाश आज मिली गई है। समापुंरा निवासी पूरन मल्लाह अपनी सुसराल रहूका गांव में दिनांक 23 जुलाई को गया था। चम्बल में नहाते समय मगर ने पुरन को अंदर खीच लिया मौके पर उदयसिंह वीरसिंह ने स्वयं यह घटना देखी थी। तभी से ग्रामवासी एवं परिवारीजन पूरन की तलाश कर रहे थे। लाश का पंचनामा वनाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुर्पद कर दिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :