माऊजर की अधिया समेत एक युवक गिरफतार, सटोरिया भी दाखिले हवालात
मुरैना.26 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) .पुलिस ने गत दिवस अबैध हथियार समेत एक युवक को गिरफतार कर उसके पास से अधिया बरामद कर मामला कायम कर लिया है पुलिस ने एक सट्टा कारोवारी को भी बंदी बनाने में सफलता अर्जित की है।
पुलिस के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम खेरा से आरोपी शिवसिंह तोमर नामक युवक को बंदी बना कर उसके पास से 315 बोर की अधिया व एक जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 25,27आर्म्मस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने बताया कि आरोपी खेरा का रहने वाला है।
ुपुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार अंबाह थाना पुलिस ने सट्टे के गेैर कानूनी कारोवार करने के आरोप में प्रमोद शर्मा निवासी एम.एल. डी. कालोनी को गिरफतार कर उसके कब्जे से नगदी और सट्टे की पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट का प्रकरण पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें