आमपुरा में हुआ नरेन्द्र सिंह का स्वागत , समस्याओं भी हुऐ रू-ब-रू
मुरैना.26 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) भारतीय जनता पार्टी के महा सदस्यता अभियानस का शुभारंभ करने आये मुरैना एवं श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को न्यू आमपुरा क्षेत्र का द्वौरा किया वहां के वाशिन्दो की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समस्याओं के हल करने का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमपुरा क्षेत्र में श्री तोमर का भव्य स्वागत किया गया और वहा के वाशिन्दों ने अपनी समस्याओं को भी तोमर के सामने रखा जिनमे बिजली और सड़क की समस्या प्रमुख है।
श्री तोमर ने आमपुरा की ऊबड़ खावड़ रोड़ का भी अवलोकन किया उन्होने रोड़ का शीध्र निर्माण कराने का आश्वास दिया। श्री तोमर के साथ जिला अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी,एम.एग्रो के चेयरमेन मुंशीलाल, रूस्तमसिंह पूर्व मंत्री, देवीराम उपाध्याय,गजराजसिंह सिकरवार पूर्व विधायक , शिवमंगल सिंह तोमर दिमनी विधायक,रामस्वरूप गुप्ता, जगदीशअग्रवाल, अनिल गोयल अल्ली,राजेशशर्मा,राजीव शर्मा, गंगाप्रसादमावई, श्रीमतीसंध्याराय पूर्व विधायक,अखिल भारतीय मजदूर सेवा संगठन के अध्यक्ष अजीत जाटव ने हजारों कार्यकताओं के साथ श्री तोमर का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें