सटोरिया गिरफतार
मुरैना 25 जुलाई 09 ( दैनिक मध्यराज्य) अंबाह थाना पुलिस ने गत दिवस एक सटोरिया को गिरफतार कर उसके कब्जे से नगदी ब सट्टे की पर्ची बरामद कर आरोपी के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकडा गया सटोरिया सईद खां शहर का रहने वाला है उसके कब्जे से 1150 नगदी ब सट्टे की पर्ची व पेंसिल जप्त की गई आरोपी के बिरूद्ध 4 (क) सट्टा एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें