कार्यालय नगर पालिका परिषद मुरैना (म.प्र.)
क्रमांक 1375 (दैनिक मध्यराज्य) दिनांक 24.7.09
निविदा विज्ञप्ति
एतद् द्वारा समस्त कपड़ा विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि इस कार्यालय को ड्रेस कोड़ अनुसार कर्मचारियों को वर्दी प्रदाय की जाना है। जिसके लिये पुरूष कर्मचारियों को पेन्ट, शर्ट व महिला कर्मचारियों को साड़ी ब्लाउज, पेटीकोट दिया जाना है। अत: इच्छुक कपड़ा विक्रेता अपने भाव पत्र दिनांक 04.08.2009 समय 3.00 बजे तक रूपये 10,000-अमानत राशि ड्राफट, नगद के साथ अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
निविदा की शर्ते:-
1. पेन्ट,शर्ट, हेतु कपड़ा सियाराम सूटिंग या रेमण्डस कम्पनी की देनी होगी।
2. साड़ी ब्लाउज, पेटीकोट, उच्च क्वालिटी के सेम्पल के साथ देनी होगी।
3.वर्दी तैयार कर मय सिलाई के एक माह में देनी होगी। अन्यथा अमानत राशि राजसात कर ली जावेगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर पालिका परिषद मुरैना (म.प्र.)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें