मंगलवार, 28 जुलाई 2009

महाराज श्री सियावल्लभ दास जी वेदान्ती के गुरूवार को मुरैना में प्रवचन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

महाराज श्री सियावल्लभ दास जी वेदान्ती  के गुरूवार को मुरैना में प्रवचन

मुरेना 28 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) -सद्गुरू भक्ति के प्रेरक है: भव की भोर मिटाने वाले सद्गुरू का आगमन प्रभुआगमन से बढ़कर होता है।  उनके दर्शन से जन्म जन्म के पाप नष्ट हो जाते है। सदगुरू का पावन सानिध्य शिष्य को उनके कष्टों से पल भर में मुक्ति दिला देता है। ऐसे सदगुरू के आगमन की सूचना से शिष्यों के मन भाव भिवोरहो जाते है। शिष्यों के लिये सदगुरू भव के गहरे सागर को पार करने वाले जहाज है। इसे सदगुरू का आगमन मुरैना में हो रहा है। जिन्ह के प्रवचन का लाभ आम जनता को गुरूवार को बी.एस.कान्वेट स्कूल हरीराज टाकीज के पीछे सायं 4 बजे प्राप्त कर सकते है।  महाराज श्री सियावल्लभ दास जी वेन्दान्ती  जिनका आश्रम अयोघ्या में है। महाराज श्री के चरण सेवक श्री रविन्द्र सिंह सिकरवार नवरंग पत्रकार के विशेष आग्रह पर मुरैना दर्शनलाभ परामर्श हेतु गुरूवार को पधार रहे है। शहर धर्म प्रेमी  उनके दर्शन व प्रवचन से लाभ उठा सकते है। सदगुरू श्री सियावल्लाभ दास वैदान्ती महाराज के चरण सेवक रविन्द्र सिंह पत्रकार ने बताया है कि गुरू देव अयोध्या से चलकर गुरूवार को मुरैना पहुचेगे तथा साम को चार बजे बीएस कॉन्वेट स्कूल हरीराज टाकीज के पीछे आम जनता क ो दर्शन व प्रवचन लाभ के लिये उपलब्ध रहेगें।

धर्मप्रेपियों से अपील की जाती है कि वे अयोघ्या से पधारहे बाल ब्रम्हचारी महाराज श्रीश्री 10008 श्री सियावल्लभ दास जी के द्वारा बताये हुये मार्ग से आत्मक उत्थान कर सकते है एवं समस्त धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि गुरूवार को उनके दर्शन व प्रवचनों क ा लाभ ले। 

 

कोई टिप्पणी नहीं :